सावन का पहला सोमवार: शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. आज श्रावण मास का पहला सोमवार है. माना जाता है कि भगवान शिव को यह दिन प्रिय होता है. यही वजह है कि प्रदेश के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हुआ है. हरिद्वार से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है. सुबह से ही श्रद्धालु शिवलिंग और प्रतिमा पर जलाभिषेक कर मन्नतें मांग रहे हैं. चारों ओर का वातावरण शिवमय नजर आ रहा है. मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कोरोना काल के बाद सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.