अभिभाषण के दिन बजट लेकर सदन में सरकार ने किया संवैधानिक परंपरा का उल्लंघन: प्रीतम सिंह

Uttarakhand


देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

विधानसभा सत्र के पहले दिन ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शाम 4बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 21हज़ार करोड़ का अंतरिम बजट पेश किया है। इस अंतरिम बजट के लेखानुदान को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सदन में संवैधानिक परम्परा के उल्लंघन का आरोप लगाया है। प्रीतम सिंह ने कहा है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होता है और उसका पीठ दुवारा पाठ होता है बजट या लेखानुदान पेश करने की परंपरा नहीं है। ऐसा सरकार को नहीं करना चाहिए था। पत्रकारों द्वारा प्रीतम सिंह को कार्यमंत्रणा समिति में एजेंडा निर्धारण का हवाला देकर प्रश्न करने पर प्रीतम सिंह ने कहा कि अभी नेता प्रतिपक्ष का चयन ना होने के कारण विपक्ष कार्यमंत्रणा में शामिल नहीं हुए थे।

इस आरोप पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा है कि सदन में जो भी कार्यवाही हुई है वो सब कार्यमंत्राण समिति की बैठक की सिफारिशों के हिसाब से हुई है। औऱ एजेंडा तय करने का अधिकार कार्यमंत्रणा समिति को है, इसमें किसी संवैधानिक परंपरा के उल्लंघन का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कांग्रेस पर अभीतक नेता प्रतिपक्ष का चयन ना करने को लेकर भी चुटकी ली, और कहा कि विपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए।