लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी किया. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ में घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किए. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी.

अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं, स्टूडेंट और आम लोगों के लिए लोकलुभावन वादे किए गए हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने आज सुबह ही अपना संकल्प पत्र लांच किया था, जिसमें महिलाओं को हर साल तीन मुफ्त सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी, किसानों को मुफ्त बिजली जैसे कई अहम चुनावी वादे किए गए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘सत्य वचन, अटूट वादा के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं. सपा ने जितने भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर पूरा ज़रूर किया है. मैं आज यूपी के किसानों और जनता के सामने वचन पत्र रख रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि सभी ग़रीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा और सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी. राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा.