रन फॉर यूनिटी एवं रन अर्गेस्ट ड्रग्स पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा “देहरादून मैराथन का आयोजन

Uttarakhand


देहरादून, 30 अक्टूबर, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फॉर यूनिटी एवं रन अर्गेस्ट ड्रग्स पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा “देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया, इसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया, साथ ही डीजीपी अशोक कुमार सहित कई अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया। देखिये तस्वीरें।

Cm dhami in Run for unity run against drugs
Cm dhami in Run for unity run against drugs