राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में लगातार हो रही भीषण सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे इलाके को भय और दहशत के माहौल में डाल दिया है। एक के बाद एक हादसों में कई परिवारों को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है।
इसी गंभीर समस्या को लेकर मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला के नेतृत्व में टीम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल ने नेशनल हाईवे लोक निर्माण खंड देहरादून के अधिकारियों एवं एस.पी. ट्रैफिक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। टीम ने दुर्घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने की मांग की I
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली से भी मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की भयावह स्थिति से अवगत कराया। विधायक से मांग की गई कि नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक विभाग, पी.डब्ल्यू.डी., स्थानीय थाना पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी और प्रभावी कार्ययोजना लागू की जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बनावट, अधूरी सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण की कमी और लापरवाही इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में हादसों का आंकड़ा और भयावह हो सकता हैI क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब केवल आश्वासन नहीं, तत्काल कार्रवाई चाहिए, ताकि किसी और परिवार को अपने प्रियजनों को खोने का दर्द न सहना पड़े।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक ठोस कदम उठाते हैं। इस समस्या पर स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने कहा कि “मोहब्बेवाला क्षेत्र में हो रहे हादसे अत्यंत दुखद और गंभीर चिंता का विषय हैं। मैंने संबंधित सभी विभागों—नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय थाना और नगर निगम—को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र संयुक्त रूप से मौके का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के बाद जो भी तकनीकी और प्रशासनिक कमियां सामने आएंगी, उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा। जनता की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


