सीओ अनिल शर्मा सहित पांच अफसर हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून: पुलिस विभाग के 31 जुलाई सोमवार को रिटायर हुए अफसरों को पुलिस लाइन में भावभीनी विदाई दी गई। दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत है।

1- अनिल कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जनपद देहरादून, सेवाकाल 32 वर्ष, 10 माह, 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा आगरा, पौडी गढवाल, झांसी, अभिसूचना विभाग देहरादून, मुरादाबाद, हरिद्वार, सचिवालय देहरादून, एसटीएफ देहरादून, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड देहरादून तथा देहरादून जनपद में अपनी सेवाये प्रदान की।

2- विनोद कुमार ग्वाडी ,अपर उपनिरीक्षक ना0पु0, सेवाकाल कुल 41 वर्ष , 02 माह, 30 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली तथा देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।

3- उमेद सिंह, अपर उपनिरीक्षक ना0पु0, सेवाकाल कुल 40 वर्ष, 01 माह, 30 दिवस का रहा । सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद बिजनौर, पौडी गढवाल, टिहरी गढवाल, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।

4- बैजनाथ सचान, आरक्षी तकनीकी, सेवाकाल कुल 30 वर्ष, 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पीएमटी सीतापुर, 31 पीएसी रूद्रपुर, तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की गयी।

5- ममता, महिला आरक्षी सेवाकाल कुल 21 वर्ष, 03 माह, 04 दिवस का रहा । सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की गयी।

विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में महोदय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीणों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

विदाई समारोह में सर्वेश पवांर, (पुलिस अधीक्षक यातायात), कमलेश उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), सरिता डोभाल (पुलिस अधीक्षक नगर), जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।