उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों के लिए रेड अलर्ट और 15, 16 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी किया है।

चेतावनी और पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून सहित कई जिलों में भारी से भारी बारिश, आकाशीय बिजली कड़कने की सम्भवना है।

इसके मद्देनजर सभी जिलों को एलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।