
कांठ-मुरादाबाद (By: Kaleem Ansari)
जिला पंचायत सदस्य इत्तेहादुल मुसलेमीन के नेता रईसुद्दीन ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है। रईसुद्दीन बोले कि ना मुलायम सिंह और ऩा ही अखिलेश यादव मुसलमानों के मसीहा हैं, साथ ही मायावती की राजनैतिक कार्यशैली को भी सभी जानते-पहचानते हैं। रईसुद्दीन ने औवेसुद्दीन को रहबर बताते हुए कहा है कि बैरिस्टर औवेसी पार्लियामेंट हो या जनसभा सभी जगह संविधान के दायरे में हकीकत बयान करते हैं। उन्होने सौ सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष शौकत अली की मेहनत भविष्य में रंग दिखाएगी।
कांठ तहसील छेत्र के अकबरपुर-चैदरी निवासी जिला पंचायत सदस्य रईसुद्दीन ने कहा है कि 2022 के चुनाव में बिना उऩकी पार्टी के किसी भी सियासी दल की राज्य में सरकार नही बनेगी। उऩ्होने दावा किया कि जिला पंचायत के चुनाव में उऩको खरीदने की कोशिश की गई थी लेकिन उऩ्होने हराम की कमाई के सामने अपनी इज्जत को अहमियत दी और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना वोट नहीं बेचा। वर्ष 1995 से राजनीति में सक्रिय रईसुद्दीन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि हम लोगों की बुनियादी जरुरतों के लिए साफदिल से भागदौड़ करते हैं। हमारी पार्टी समाज में हिन्दू, मुसलमानस, वंचित, दबे-कुचले सभी वर्गों के लिए काम करती है। उन्होने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हम नफरत को प्रेम से जीतने का हुनर जानते हैं।

