
देहरादून ( Report By-: Faizan khan ( Faizy)
भारतीय जनता पार्टी की रायपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आहूत हुयी ।
कार्यक्रम का संचालन रायपुर मंडल के मंत्री महेन्द्र पुणडीर के द्वारा किया गया है। जिसमें रायपुर नगर मंडल के अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई है। जिसमें रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित रहे ।

बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का आह्वाहन किया।

उपरोक्त बैठक में मुख्य वक्ता आदेश चौहान रहे , जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रीति एवं नीति के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

इस कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा , आदेश चौहान सहित रायपुर नगर मंडल के अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा एवं वार्ड नंबर 68 की पार्षद पूजा नेगी एवं वार्ड नंबर 62 के पार्षद सुमित पुणडीर एवं वार्ड नंबर 63 के पार्षद कविंद्र सेमवाल एवं वार्ड नंबर 65 के पार्षद नरेश रावत एवं वार्ड नंबर 66 के पार्षद कपिल धर एवं वार्ड नंबर 67 के पार्षद रविन्द्र रावत एवं भा ज पा नेता आनन्द खड़का एवं मण्डी परिषद के अध्यक्ष कुलदीप बुटोला एवं मण्डी परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट जी एवं वार्ड नंबर 68 के पार्षद प्रतिनिधि नवनीत सोलंकी एवं मंडल उपाध्यक्ष संजय चंदोला एवं उज्ज्वल नेगी एवं मंडल मंत्री पवन पयाल एवं मंडल मंत्री सुदर्शन चौधरी एवं रायपुर मंडल मीडिया प्रभारी बिनोद देवली एवं रायपुर मंडल सह मीडिया प्रभारी अनिता बडोला एवं रायपुर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आर्नोल्ड लारजस एवं रायपुर मंडल सोशल सह मीडिया प्रभारी मीना जोशी जी एवं रायपुर मंडल के एस सी मोर्चा के अध्यक्ष हरीश कुमार एवं रायपुर मंडल के समस्त उपाध्यक्ष एवं मंत्री गण उपस्थित थे ।

