राहुल गांधी की अपील: आपदा प्रभावितों की मदद करने को कांग्रेस कार्यकर्ता करे इलाकों का दौरा

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. प्रदेश में दैवी आपदा पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से प्रभावितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस काम में सहयोग करें। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश और कई जगहों पर बादल फटने जैसी घटनाओं की खबर बेहद दुखद है। बाढ़ जैसे हालात से स्थानीय जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तराखंड सरकार से अपील करता हूं कि लोगों तक जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करे।