PWD की बेशकीमती जमीन की बाउंड्रीबाल और पैमाइश का मामला विधानसभा में उठेगा !

Bijnor Uttar Pradesh Uttarakhand


नजीबाबाद/बिजनौर (Big News Today)

लोक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन की वर्तमान परिपेक्ष में संबंधित विभाग द्वारा पैमाइश ना करने तथा बाउंड्रीबाल का मामला अब विधानसभा में उठाया जाएगा ।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शनिवार को विधायक हाजी तसलीम अहमद से मुलाकात कर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड..2 नजीबाबाद की हरिद्वार मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने ग्राम गिरदावा साहनपुर में लगभग 14 बीघा जमीन से सम्बंधित दस्तावेज सौंपे और उन्हे बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन खसरा नंबर 1511, 1513 तथा 1515 में दर्ज है तथा उक्त बेशकीमती जमीन की लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद द्वारा पैमाइश ना होने के कारण बाउंड्री वाल नहीं कराई गई है जिस कारण उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा होने की आशंका बनी हुई है तथा इस संबध मे पूर्व में जिला अधिकारी बिजनौर को 16 अगस्त 2022 अवगत कराया गया। जिस पर संबंधित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड..2 नजीबाबाद ने जमीन की वर्तमान पैमाइश के लिए लगभग 3 बार तहसील प्रशासन को पत्र लिखा परंतु फिर भी उक्त जमीन की वर्तमान परिपेक्ष में संबंधित विभाग द्वारा पैमाइश नहीं की जा रही है जोकि सोचनीय है । इसी परिपेक्ष में क्षेत्र के विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे ताकि पीडब्ल्यूडी की उक्त जमीन की वर्तमान परिपेक्ष में पैमाइश होकर बाउंड्रीबाल हो सके।