BIG NEWS TODAY: पत्रकारों से आखिर क्यों भिड़े कॉंग्रेस के अध्यक्ष और पदाधिकारी? जी हाँ ये एक बड़ा सवाल बुधवार को उस समय सामने आ गया जब कॉंग्रेस नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके देहरादून पुलिस लाइन ले जाया गया था I पुलिस लाइन में डॉ. आरपी नैनवाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम एवं प्राइस यानी पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम चल रहा थाI उस समय कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी गिरफतार नेताओं में शामिल वहां पहुंचे थे I प्राप्त जानकारी के अनुसार,कॉंग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दे पर कॉंग्रेस के लोग पत्रकारों से ही भिड़ गए I और कुछ कॉंग्रेस कार्यकर्ता पत्रकारों को मारने के लिए दौड़े I कार्यक्रम में व्यवधान डाला गया और महिला पत्रकार के साथ भी अभद्रता हुई I वहां के हालात के वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे I खुद प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के तेवर देखकर आश्चर्य हो रहा है I आप भी देखिये video
कॉंग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में हुए इस घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों में नाराजगी और गुस्सा है I कि आखिर कॉंग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी क्यों इतने तेवर दिखाए और कार्यकर्ताओं ने आपना आपा क्यों खोया I