अग्निपथ: “हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाया जा रहा था, उसी नाते लाठियां फटकारी गईं कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस ने सदन के अंदर अच्छा व्यवहार नहीं किया”: प्रेमचंद अग्रवाल, संसदीय कार्यमंत्री

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

अग्निपथ के अग्निवीर योजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हल्द्वानी में पुलिस ने लाठीचार्ज के मामले में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाया जा रहा था , लेकिन वो नहीं समझे और उनको समझाने के नाते उनपर प्रशासन की लाठियाँ फटकारी गयी हैं। लेकिन अब माहौल सही है किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है, सब शांतिपूर्वक है।

विपक्ष पर बोलते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का तो आपको पता ही है, जो उन्होंने सदन के अंदर व्यवहार किया, सदन को बाधित करने का काम किया, वो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा। जैसे सदन में उन्होंने मेज़ पर पैर मारने के साथ सुरक्षाकर्मियों को धक्का देने का काम किया, ये पहली बार मैंने देखा । संसदीय कार्यमंत्री ने कहा मेरा यही अनुरोध है कि वे जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों से जुड़ें और सुधार लाने का काम करें ।