
Big News Today

देहरादून 8 जनवरी| उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनावो की घोषणा, आचार संहिता लागू होने व उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव की तिथि घोषित करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है|
विधानसभा परिसर में बहुउद्देशीय भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत आचार संहिता लगने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इन 5 सालों में पूरे मनोयोग से अपनी विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के विकास एवं विधानसभा की कार्यवाही एवं गतिविधियों को संचालित किया है| श्री अग्रवाल ने भगवान से कामना की है कि कोरोना संक्रमण काल में चुनाव सफलतापूर्वक संपादित हो| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिन भर में उन्होंने आज विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण एवं अन्य कार्य में सम्मिलित हुए हैं, विधानसभा अध्यक्ष ने भावुक होते हुए कहा कि आचार संहिता लगने के बाद अब वह विधानसभा भवन से अपने निर्वाचन क्षेत्र की ओर चुनाव की तैयारियों के लिए उतरेंगे|