Politics: सांसद प्रदीप टम्टा ने की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टचार मुलाकात, जानिए क्या हुई चर्चा!

Uttarakhand


देहरादून ( big news today )

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के विधायक निवास स्थित आवास ओर पहुंचकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शिष्टाचार मुलाकात की है। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल इसवर्ष समाप्त हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पार्टी में वर्तमान परिस्थितियों और चुनावों को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हुई। शिष्टाचार भेंट में सांसद ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से पार्टी के पदाधिकारी भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, सहमीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया, महामंत्री अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन, कोमल वोहरा, मीना रावत सहित कई पदाधिकारियों ने पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।