अल्मोड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने किया नामांकन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, धारचूला विधायक हरीश धामी, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल सहित पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में अल्मोड़ा पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर को दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा में जनसभा की।