कांठ (मुरादाबाद)
जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बाद पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल लेकर नगर तथा थाने के आसपास हाईवे पर दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया और पुलिसकर्मियों को दंगे से निपटने के उपाय बताए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने उपस्थित पुलिस उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबलों को बॉडी प्रोडक्ट, डंडा, हथियार, हेलमेट पहनाकर उन्हें थाने पर इकट्ठा किया और इसके बाद कांठ में दंगा नियंत्रण रिहर्सल पुलिस बल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि हमें दंगे से कैसे निपटना है इसके लिए सभी तैयार रहें। क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और कोई भी व्यक्ति यदि शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही थाना पुलिस ने कांठ नगर में घूम कर कई स्थानों पर दंगा नियंत्रण रिहर्सल करके लोगों को समझाया और लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही ईद के त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाने का आह्वान भी किया गया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी तरह का कोई भी व्यक्ति जुलूस आदि ना निकाले। ईद के त्यौहार पर किसी तरह की कोई नई परंपरा ना हो। इस अवसर पर उप निरीक्षक मदन पाल राणा, उपनिरीक्षक डहरा चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह गुर्जर, अमित कुमार, महिला उपनिरीक्षक रेनू तोमर, उपनिरीक्षक सुभाष चंद, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक शोएब खान सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।