देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जनपद मे हाल मे आयोजित अपराध गोष्ठी मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप-महानिरीक्षक देहरादून के निर्देशन व तत्वाधान मे पूर्व से प्रचलित अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों/शराब की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम एंव प्रभावी अंकुश लगाने के अनुक्रम मे मादक पदार्थ की तस्करी व खरीद फरोख्त करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी स्तर पर कार्यवाही करने हेतू जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक आदेश/निर्देश जारी किये गये है। महोदय के आदेशानुपालन में पुलिस अधीक्षक महोदया ‘नगर’ द्वारा उपरोक्तानुसार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये, उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाने हेतू क्षेत्राधिकारी महोदया ‘नेहरू कालोनी’ के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा मादक पदार्थों/शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु थाना रायपुर पर पूर्व से गठित पुलिस टीम का नेतृत्व कर टीम को प्रोत्साहित करते हुए उक्त सन्दर्भ मे निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया।
उपरोक्त अनुक्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र मे स्थापित स्थानीय सूचना तंत्र व खास मुखबिरो को सक्रिय करते हुये अलग-अलग समय व स्थानो पर प्रभावी रूप से सदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चैकिंग के दौरान कंट्रोल तिराहा बाला बाला के समीप अभियुक्तगणों को दौरान वाहन चैकिंग चैक किए जाने पर मोटरसाइकिल द्वारा परिवहन करते हुए 100 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर व मोटरसाइकिल सीज कर थाना रायपुर मे अपराध के अनुरूप अभियोग पँजीकृत किया गया.
इस दौरान पुलिस ने प्रमोद कुमार से मोटरसाइकिल स.-UK07-BS-2706 व 50 पव्वे देशी शराब, कमल गुप्ता से 50 पव्वे देशी शराब बरामद किये, प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह निवासी ग्राम नगला देवीपुरा थाना रायपुर देहरादून के विरुद्ध मु0अ0सं0 617/21 धारा 60/72 Ex. ACT, कमल गुप्ता पुत्र हुकुम गुप्ता निवासी मित्रलोक कॉलोनी बल्लूपुर थाना कैंट देहरादून के विरुद्ध मु0अ0सं0 618/21 धारा 60 Ex. ACT मामले दर्ज़ किये गये.

