“यूपी में बाबा है यूपी में बाबा” : मेरठ की विश्वप्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अंबर के सगे भाई ‘जितेंद्र कुमार जैन’ गैंगस्टर एक्ट में बुक्ड

Uttarakhand


“यूपी में बाबा है, यूपी में बाबा”

यूपी सरकार की शान में विधानसभा चुनाव में यह गीत गाकर चर्चा में आयी #मेरठ की विश्वप्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अंबर के सगे भाई को यूपी पुलिस ने गैंगस्टर में लाद दिया है. पुलिस कार्रवाई के मुताबिक गल्ला कारोबारी जितेन्द्र कुमार जैन गैंगलीडर रमेश खटीक के गैंग के सक्रिय बदमाश है.

Fir copy 1

जितेन्द्र के खिलाफ कुछ दिन पहले झगड़े का एक केस दर्ज हुआ था. स्थानीय लोग बताते है कि वह भी फर्जी था लेकिन जब तक यूपी में बाबा है तो पुलिस पर कौन माई का लाल उंगली खड़ी कर सके.

Fir copy2

अब जानिये पृष्ठभूमि. रमेश खटीक ललितपुर के प्रभावशाली नेता है. वह बसपा से लेकर सपा, भाजपा सबकी परिक्रमा कर चुके है लेकिन तीर्थ सफल नही रहा तो लौटकर सपा में आ गये. उनकी फैमिली के लोग भी प्रभावशाली है. इलाके के मंत्री से उनकी सियासी अदावत है. गैंगस्टर उसी का नतीजा है. दो बेटे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्रवधू भी इस सियासी अदावत का शिकार बनी है. सरकारी शिक्षक संतोष अहिरवार को भी इसी लिस्ट में लाद दिया गया है. हैरत की बात यह है कि अधिकतर का कोई आपराधिक इतिहास नही है.

Fir Copy3

अनामिका जैन अंबर यूपी के मुख्यमंत्री की प्रशंसक है और उनके पति सौरभ जैन कवि से बीजेपी के नेता बन चुके है. योगी 2.0 के शपथग्रहण के दौरान मंच पर अनामिका जैन को जगह देकर मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान भी किया था.

अनामिका जैन अंबर का “यूपी में बाबा है” गीत बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के गीत “यूपी में का बा” का जबाब था. विधानसभा के दौरान दोनो ही गीत जबरदस्त चर्चा में रहे थे और कई टीवी डिबेट में दोनो के बीच सियासी बहस भी देखने को मिली थी.

साभार: जानेमाने पत्रकार ‘नरेंद्र प्रताप’ की वाल से

नोट: इस मामले में कवयित्री अनामिका अम्बर अथवा उनके भाई के परिवार से कोई टिप्पणी या पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है, प्राप्त होते ही प्रकाशित किया जाएगा।