PM Modi In Rudrapur: राहुल गाँधी के आग लगाने वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

Dehradun Uttarakhand


रूद्रपुर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में जनता को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी बना तो देश में आग लग जाएगी. क्या उनका ये कहना है कि अब विपक्षी पार्टियां देश को आग लगाने की बात कर रही हैं. कांग्रेस भारत को अराजकता में झोकना चाहती है देश में आग लगाना चाहती है.” इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा है. कांग्रेस का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. कांग्रेस देश को अस्थिर करना चाहती है.

कांग्रेस देश को बांटने की बात कर रही
प्रधानमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा 10 साल सत्ता से दूर रहने के बाद कांग्रेस अब देश में आग लगाने की बात कह रही है. आप ऐसे लोगों  को सजा देंगे ना? इस बार उन्हें मैदान में ही मत उतरने देना. कर्नाटक  में एक कांग्रेस का नेता देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कर रहा है. देश को बांटने की बात करने वालों को सजा मिलनी चाहिए की नहीं? ऐसे नेता को सजा देने की जगह कांग्रेस ने उसे लोकसभा का टिकट दिया है.