उत्तरकाशी जनपदः वार्ड 25 कोटगांव-जखोल में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निरस्त कर दुबारा कराने की मांग

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand Uttarkashi


BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 10 जुलाई 2025)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के दौरान उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड से वार्ड नंबर 25 कोटगांव (जखोल) के जिला पंचायत सदस्य की सीट का चुनाव निरस्त करके दुबारा कराने की मांग की जा रही है। ये मांग उठाई है वार्ड 25 कोटगांव (जखोल) से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरने वाली मीना देवी रावत ने। जिनका पर्चा जांच के दौरान कैंसिल कर दिया गया है। गुरुवार को देहरादून के उत्तरांचल प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता करते हुए मीना देवी रावत ने अपनी सीट के चुनाव को निरस्त करके दुबारा चुनाव कराने की मांग की है। और अपनी बात विस्तार से मीडिया के सामने रखी है। हम यहां पाठकों की सुविधा के लिए उनका प्रेसनोट अक्षरशः नीचे प्रकाशित कर रहे हैं।

ये रहा मीना देवी रावत का प्रेसनोट में बयान

सेवा में,
श्रीमान सम्पादक महोदय,
समस्त प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, देहरादून, उत्तराखण्ड।

विषय :- राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद उत्तरकाशी के वि०ख० मोरी में वार्ड नं0 25 कोटगांव (जखोल) में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निरस्त कर दुबारा करवाने के सम्बन्ध में।

महोदय,
आपसे निवेदन करती हूं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में मैं जनपद उत्तरकाशी के वि०ख० मोरी में वार्ड नं0 25 कोटगांव (जखोल) से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी हूं जिसका नामांकन मेरे द्वारा दिनांक 05.07.2025 को रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पं०) 1, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पं०) 11 जिला पंचायत सदस्य, उत्तरकाशी के कार्यालय में परिशिष्ट-3 (नाम निर्देशन की सूचना का प्रारूप) भरकर किया गया था जिसका क्रमांक सं0 247 है, जिसकी जांच दिनांक 08.07.2025 को समय 2.05 PM बजे जिला पंचायत सभागार, उत्तरकाशी में की गयी, जिसको रिटर्निंग ऑफिसर, जिला पंचायत सदस्य, उत्तरकाशी के द्वारा दिनांक 08.07.2025 को विनिश्चय (द्वितीय प्रति) सं0 247 में अस्वीकृत किया गया है क्योंकि पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 की सूची में वि०ख० मोरी, ग्राम पंचायत जखोल के मतदान केंद्र क्रमांक सं० 11-रा०प्रा०वि० जखोल के मतदान क्र०सं० 431 वार्ड नं0 3 मकान सं० 12 श्रीमती मीना देवी रावत पत्नी श्री गंगा सिंह रावत उम्र 49 वर्ष EPIC No. HTM0624833 का नाम अंकित था परन्तु पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 विलोपन सूची पूरक सूची चैकलिस्ट-1 में क्र0सं0 431 वार्ड नं० 3 मकान सं० 12 श्रीमती मीना देवी रावत पत्नी श्री गंगा सिंह रावत उम्र 49 वर्ष EPIC No. HTM0624833 को विलोपित कर दिया गया।

यह कि नागर स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली-2024, नगरपालिका परिषद् पुरोला तहसील पुरोला वार्ड का क्र० व नाम- 4 कोर्ट रोड के मतदाता क्र० 639 म०नं0 171 कोर्ट रोड, मीना सिंह पत्नी गंगा सिंह रावत उम्र 38 वर्ष, आईडी नं0 909303772563 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरा एवं मेरे परिवार का नाम बी०एल०ओ० पुरोला को झूठ बोलकर निर्वाचन गणना कार्ड 2024 में मेरे पति के फर्जी हस्ताक्षर कर नाम चढ़ाये गए हैं। जबकि दिनांक 27.10.2024 को बी०एल०ओ० ग्राम पंचायत जखोल वि०ख० मोरी के द्वारा क्रं0108996 संलग्नक 4 में मेरे और मेरे परिवार के नाम ग्राम पंचायत जखोल में निवास करने सम्बन्धी पूर्व में ही गणना कार्ड जारी किया गया था। जब मेरे पति को ज्ञात हुआ कि नागर स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली-2024 की सूची में मेरा एवं मेरे परिवार का नाम बी०एल०ओ० पुरोला को गुमराह कर चढ़ाये गये हैं तो मेरे पति के द्वारा नाम हटाने हेतु दिनांक 25.03.2025 को उपजिलाधिकारी पुरोला/अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् पुरोला को पत्राचार किया गया था जिसके साथ-साथ तहसीलदार मोरी / खण्ड विकास अधिकारी, मोरी को भी ग्राम पंचायत जखोल में मेरे एवं मेरे परिवार के नामों को यथावत् रखने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किये गये थे, जिनकी रिसीविंग मेरे पति के पास सुरक्षित हैं। जबकि मैं एवं मेरे पति अपने पैतृक गांव ग्राम पंचायत जखोल में रहते हैं तथा मेरे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने हेतु देहरादून में रहते हैं।

यह कि नगर स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली-2024 में (1) क्रमांक सं० 638 श्री गंगा सिंह रावत पुत्र श्री टीकम सिंह रावत, (2) 639 मीना सिंह पत्नी श्री गंगा सिंह रावत, (3) 643 रितिका पुत्री श्री गंगा सिंह रावत मकान नं0 171 पर अंकित किये गये हैं, नगर निकाय चुनाव 2024 में मेरा नाम मीना सिंह दर्ज किया गया है जो कि एकदम गलत है, जबकि मेरा नाम वोटर लिस्ट पंचायत निर्वाचन 2025 और विलोपन सूची में श्रीमती मीना देवी रावत है।

यह कि वर्तमान में मेरे एवं मेरे परिवार का नाम पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 ग्राम जखोल के मतदाता क्रमांक सं0 430, 431, 432 पर अंकित है जो वार्ड नं0 3 में है जिनको हमारे बिना पूछे हुए पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 विलोपन सूची ग्राम पंचायत जखोल वि०ख० मोरी के क्र०सं० 431 वार्ड नं0 3 में दर्शाया गया है जो कि एकदम गलत है। नगर पंचायत पुरोला में मेरे पति का मकान पूर्व से बना हुआ है जिसमें मेरे किरायेदार रहते हैं।

यह कि दिनांक 04.07.2025 को मेरे पति के द्वारा श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) जनपद उत्तरकाशी को उक्त तथ्यों का उल्लेख करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसके क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) उत्तरकाशी ने पत्रांक सं0 297/पंचास्थानी / त्रि०पं० सा०नि०-2024-2025 दिनांक 04 जुलाई 2025 के माध्यम से उपजिलाधिकारी पुरोला/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, जनपद उत्तरकाशी को नगरपालिका पुरोला की मतदाता सूची से प्रार्थी व परिजनों के नाम अपमार्जन कर ग्राम पंचायत जखोल में दर्ज करने के सम्बन्ध में प्रेषित किया है।

यह कि दिनांक 05.07.2025 को मेरे पति द्वारा श्रीमान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पुरोला को समय 04.40 PM पर, श्रीमान राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड रिंग रोड, देहरादून को समय 04.34 PM पर,श्रीमान राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड को समय 04.27 PM पर ई-मेल के माध्यम से, हमारे नामों को ग्राम पंचायत जखोल में यथावत् रखने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किये गये हैं। इसके साथ-साथ श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) जनपद उत्तरकाशी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, उत्तरकाशी, श्रीमान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०), उत्तरकाशी को दिनांक 05.07.2025 को ही अवगत किया गया है तथा मेरे पति के द्वारा दिनांक 07.07.2025 को भी सकारात्मक कार्यवाही हेतु श्रीमान जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०), उत्तरकाशी एवं मेरे द्वारा ई-मेल के माध्यम से दिनांक 07.07. 2025 समय 07.50 PM पर श्रीमान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०), उत्तरकाशी को अवगत किया गया है।

यह कि मुझे जब दिनांक 04.07.2025 को ज्ञात हुआ कि मेरा एवं मेरे परिवार के सदस्यों के नामों को पंचायत निर्वाचन विलोपन सूची में डाला गया है तब मेरे द्वारा विजयलक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, पुरोला बाजार-2 बी०एल०ओ० नगरपालिका परिषद् वार्ड नं0 4 पुरोला से दिनांक 04.07.2025 को सम्पर्क किया गया तो इनके द्वारा हमारे नामों की जांच के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजि० पुरोला को दिनांक 05.07.2025 को यह अवगत किया गया कि, ‘गंगा सिंह पुत्र टीकम सिंह ग्राम जखोल हाल निवासी नगरपालिका पुरोला वार्ड नं0 4 के निवासी हैं। वार्ड नं0 4 में इनका मकान निर्मित है। नागर निकाय चुनाव 2024 के पूर्व से ही ये और इनका परिवार माह नवम्बर 2024 से जखोल अपने पैतृक निवास पर थे। इन्होंने नगर निकाय चुनाव में इनके किसी भी सदस्य ने मतदान नहीं किया है। उक्त नामों के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने दिनांक 08.07.2025 को पत्रांक सं० 1598 / रा०नि०आ०-1/4434/2025 ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) उत्तरकाशी को मेरे पति के पत्र दिनांक 05.07.2025 के अनुरोध पर मेरा एवं मेरे परिवार का नाम पंचायत निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने के सम्बन्ध में, कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं।

यह कि आपको अवगत कराना है कि मेरे द्वारा कोटगांव जखोल वार्ड नं0 25 जिला पंचायत प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार दो-तीन वर्षों से किया जा रहा था परन्तु कुछ अज्ञात प्रतिद्वन्दियों के द्वारा गुमराह कर मेरा एवं मेरे परिवार का नाम विलोपन सूची में चढ़वाया गया। मेरा तथा मेरे परिवार का नाम ग्राम पंचायत जखोल के परिवार रजिस्टर, फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड, मूल निवास / स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों में भी पूर्व से आज तक अंकित है। यह भी आपको अवगत कराना है कि अगर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा वार्ड नं0 25 कोटगांव (जखोल) में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को निरस्त कर पुनः जांच कर चुनाव दुबारा नहीं करवाया जाता है तो मुझे बाध्य होकर माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल की शरण में जाना पड़ेगा।

अतः श्रीमान सम्पादक महोदय, समस्त प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून, उत्तराखण्ड से निवेदन है कि आप अपने-अपने समाचार पत्रों में उक्त विषय को उजागर करते हुए प्रकाशित करने की कृपा करें।

(सादर सहित)

दिनांक 10.07.2025

प्रार्थिनी

श्रीमती मीना देवी रावत,
प्रत्याशी,
जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं0 25 कोटगांव (जखोल) पत्नी श्री गंगा सिंह रावत ग्राम व पो०ओ० जखोल,
वि०ख० एवं तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी,
उत्तराखण्ड पिन कोड 249128, मो0नं0- 9458329355, 7409306355