विपक्ष के आरोप बेबुनियाद – कुँवर

Dehradun Uttarakhand


देहरादून। प्रदेश में विशेष गहन संसोधन (SIR) की शुरुआती प्रकिर्या की जा रही है, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी राजनितिक पार्टीयों के साथ सभी बूथो पर बीएलए नियुक्तीकरण पर भी जोर डाला गया था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद 11,733 बूथो पर अभी तक केवल 8700 बीएलए नियुक्त हो पाए है, राज्य निर्वाचन आयोग के जवाब माँगने पर राजनितिक दल एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने के काम कर रहे है__वही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुँवर जपेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा पार्टी के अंतर्गत बीएलए नियुक्तिकरण के लिए अच्छी संख्या में कार्यकर्ता शामिल है, वही 80 प्रतिशत बीएलए नियुक्त हो जाना यह दर्शाता है कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद है, वही भाजपा के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में जाकर डाटा जमा करने के साथ जनता को भी जोड़ने का भी कार्य कर रहे है, वही आकड़ो को बढ़ाने की दृष्टि से भाजपा का कार्यकर्ता निरंतर कार्यरत भी है।