देहरादून (Big News Today)

चम्पावत में हार के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का एक वीडियो बयान वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने बयान को लेकर उन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने उनके बयान को भ्रामक और तोड़ मरोड़कर प्रकाशित करने का आरोप एक दैनिक अखबार पर आरोप लगाया है जिसमें 2जून को प्रकाशित निर्मला गहतोड़ी के हवाले से ये कहा गया था कि “चम्पावत उपचुनाव उन्होंने अकेले लड़ा है कांग्रेस पार्टी ने नहीं”।
सुनिए क्या क्या निर्मला गहतोड़ी ने अपने विडीओ में।
अपने अब ताज़ा विडीओ बयान में निर्मला गहतोड़ी ने अख़बार में छपे बयान से इनकार करते हुए उनके बयान को तोड़मरोड़ कर छापने का आरोप लगाया है, साथ ही मीडिया कर्मी पर भी कार्यवाही की बात कही है। अखबार में निर्मला का ये बयान छपने के बाद सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होकर सुर्खियों में आ गया था। अपने खंडन वाले विडीओ बयान में निर्मला गहतोड़ी ने कहा है कि मेरे चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद प्रदीप टम्टा से लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम विधायक, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे ऐसे में वे कैसे कह सकती हैं कि उन्होंने चुनाव अकेले लड़ा है।