New Year 2023: होटल में है बुकिंग, तभी जा सकेंगे मसूरी, आप भी जश्‍न के लिए आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर..

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: नए साल का जश्न मनाने के लिए भी अभी से पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख करने लगे हैं। मसूरी, धनोल्टी समेत आसपास के प्रमुख स्थलों में खासी चहल-पहल है। नए साल का जश्न मनाने वही पर्यटक मसूरी जा पाएंगे जिनकी पहले से होटलों में बुकिंग होगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें वाया कैंट और रिंग रोड निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों को इसमें छूट रहेगी। कुठाल गेट पर वाहनों की सघन चेकिंग होगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। 

वहीं अगर आप भी नए साल के जश्‍न के लिए उत्‍तराखंड आने की सोच रहे हैं तो पहले ही बुकिंग करवा लीजिए। यातायात पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि वाहनों का दबाव सबसे अधिक मसूरी और राजपुर रोड पर रहता है। इसे कम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। सहारनपुर और हरिद्वार रूट से आने वाले वाहनों को कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां पर्यटकों की होटल में बुकिंग संबंधी चेकिंग की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर पुलिस और पर्यटकों की अक्सर नोकझोंक होती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें। कोविड के मद्देनजर जो गाइडलाइन सरकार ने जारी की है उनका भी पालन कराया जाए। 

उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, लैंसडौन, नैनीताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, रानीखेत, टिहरी झील, ऋषिकेश, नई टिहरी आदि प्रमुख स्थलों में देश-विदेश के सैलानी हर साल नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं।