Big Dhamal: पवनदीप और अरुनिता का नया गाना ‘जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना’ मचा रहा है धमाल, हिमेश रेशमिया के संगीत में प्रेमजोड़ी का शानदार गीत, आप भी ज़रूर सुनिए

Uttarakhand


photo. Singer Pawandeep and Arunita

देहरादून (Big News Today Desk)

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन और अरुनिता का नया गाना धमाल मचा रहा है। या यूं कहें कि प्रेमी जोड़ों के दिलों में आग लगा रहा है। हिमेश रेशमिया के संगीत में सजा और गीतकार समीर का लिखा गीत ‘जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना’ नया गाना अपना जादू चला रहा है। कुछ ही दिनों में लाखों व्यू इस गाने को मिल चुके हैं। मखमली आवाज़ में पवनदीप और चार्मिंग वॉइस में अरुनिता ने ये प्रेमजोड़ी वाला गीत गाया है। जो जल्दी ही हर किसी की ज़बान पर छा जाएगा। पिथौरागढ़ के रहने वाले पवनदीप इंडियन आइडल बने हैं। आप भी सुनिए और आनंद लीजिये।

ज़रूर सुने नई सिंगर जोड़ी का ये नया गाना