बारिश से राज्य में फसलें हुईं बर्बाद, सरकार किसानों को दे मुआवजा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाया किसानों का दर्द

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बर्बाद फसलों के लिए किसानों को मुआवजे की मांग की है। एक बयान जारी करके नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि राज्य में बारिश ने किसानो की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई है। ऐसे में किसानों के सामने उसकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जहां कल तक किसानों की फसल लहरा रही थी वहां अब बारिश का पानी खेतों में लबालब भरा हुआ नजर आ रहा है।

फोटो1: बारिश से बर्बाद हुई फसल

कुछ किसानों ने अपनी फसल काटकर खलिहान में रख दी थी तो कुछ किसान अपनी फसल काटने की तैयारी कर रही थे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि त्योहार आने की खुशी में किसान जल्द से जल्द अपनी खेती-किसानी का काम निपटाने की सोच रहे थे लेकिन बारिश ने किसानों के इस पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

फोटो2: बारिश से बर्बाद हुई फसल

यशपाल आर्य नें मांग की है कि सरकार जल्द खराब फसलों का सर्वे करवाकर मुआवजे की घोषणा करे।