देहरादून (Big News Today)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू कालोनी में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक सजवान ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस हमारे प्रेरणा स्रोत है उन्होंने देश की आजादी को लोगों को एकजुट किया और आजाद हिंद फौज की स्थापना की और लोगों का आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा बिना लड़े मरे आजादी हासिल होने वाली नही उन्होंने जगह जगह भर्ती कैंप खुलवाकर सेना का गठन किया । प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने लोगों का आह्वान किया कि देश की आजादी को हमारे साथ आए और मां भारती को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करें जिसने लोगों में काफी जोश भरा और आजाद हिंद फौज में भर्ती के प्रति लोगों में काफी उत्साह रहा उनमें अदभुत नेतृत्व क्षमता थी जिसने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुप्ता महा नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश रेगमी मुकेश जादौन ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया ।