ज़रूरी खबर-: CO नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार ने होली त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में बनाये जाने हेतु की गयी बैठक पढ़िए पूरी ख़बर

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

होली त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में बनाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी महोदय द्वारा नेहरुकोलोनी क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों और पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ की गई गोष्ठी

आज दिनांक 14.3.2022 को क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी अनिल कुमार जी द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान थाना नेहरू कॉलोनी की मौजूदगी मे थाना नेहरू कॉलोनी पर क्षेत्र मे निवासरत *कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों , विभिन्न धर्मो के गणमान्य व्यक्तियो * के साथ आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गोष्ठी में शामिल व्यक्तियों से आवश्यक सुझाव लिए गए कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों तथा गोष्ठी मे प्रतिभाग करने करने वाले समस्त महानुभवो के द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाएं, रोकथाम एवं सुझाव से अवगत कराया गया।और शांतिपूर्वक होली को मनाये जाने को कहा गया !