nda cds exam scedule

एनडीए और सीडीएस की परीक्षा का कार्यक्रम जारी, देखें कब और कैसे होगी परीक्षा

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today NDA CDS Exam scheduled मुख्यमंत्री के भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने  के लिए  समय-समय पर दिए गए  निर्देशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार  में रविवार को  आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गई।

नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  शर्मा ने परीक्षा  के लिए  तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं इन्पैंक्टिंग अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को शान्तिपूर्वक व निर्विघ्न सम्पन्न कराने  के लिए  अपना शत् प्रतिशत योगदान दें तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक गतिविधि की सूचना कन्ट्रोलरूम को दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक उनकी जिम्मेदारी एवं दायित्वों की जानकारी दी।

दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल: एनडीए की परीक्षा 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक, दूसरी पाली अपरान्ह 02 बजे 4ः30 बजे तक होगी एनडीए परीक्षा  के लिए   13921 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
सीडीएस की परीक्षा 19 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पालियों में सम्पन्न की जाएगी प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे तक तथा तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे शाम 05 बजे तक होगी सीडीए में परीक्षा के लिए  जनपद में 8225 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 

उन्होंने  सैक्टर मजिस्ट्रेट  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते  हुए व्यवस्थाएं बनाने तथा परीक्षा कन्ट्रोलरूम पर नियमित सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए। सैक्टर मजिस्ट्रेट गश्त करने के निर्देश दिए। 03 सितम्बर को एनडीए की 02 पालियों तथा सीडीएस की 03 पालियों में परीक्षा सम्पन्न की जाएगी। कोषागार से परीक्षा सामग्री पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था शस्त्र बलों के साथ परीक्षा केन्द्र तक पंहुचाई जाएगी। जनपद के 35 केदो पर एनडीए और सीडीएस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।