देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा दोनों से मंजूरी मिल गई, भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सासंद उत्तराखंड नरेश बंसल ने राज्य सभा में भी “नारी शक्ति वंदन” बिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे पास होने पर हर्ष जताया है नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया व देश की सभी नारी शक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है ।

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में सभी मौजूद 214 सदस्यों ने मतदान किया जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा. इससे पहले लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है. हालांकि, लोकसभा में मौजूद 456 सांसदों में से दो ने इसके खिलाफ मतदान किया था. 128वें संविधान संशोधन विधेयक, जिसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है.