देहरादून में पकड़ा गया 500 किलो नकली पनीर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की कार्यवाई

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून में बुधवार को खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग ने बड़ी मात्रा में नकली पनीर ज़ब्त किया है I बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया गया है। यह पनीर न केवल खाद्य सुरक्षा मानकों के खिलाफ था, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता था।

विभाग ने आमजन से यह भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी दुकान, ढाबे, होटल, डेयरी या अन्य खाद्य इकाई में संदिग्ध गतिविधि नज़र आती है, तो वे तत्काल FDA की हेल्पलाइन या नजदीकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दें।

किसी भी शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।