साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘अड्डा इनसाइडर’ के मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया सख्त संदेश
नकल व कोचिंग माफिया कर रहे सरकार को बदनाम करने का षडयंत्रः सीएम धामी
‘उत्तराखंड @25 – चुनौतियां, सकंल्प एवं संभावनाएं’ कार्यक्रम में सीएम धामी बोलि कि उत्तराखंड में आने वाला समय स्थिरता और विकास का है।
BIG NEWS TODAY : ( देहरादून, 22 सितंबर 2025)। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नकल माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि उत्तराखंड का आने वाला समय स्थिरता और विकास के नाम रहेगा।
साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘अड्डा इनसाइडर’ का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित एक कार्यक्रम में विमोचन किया। विमोचन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुुगणा, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, मेयर सौरभ थपलियाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, डॉ. दुर्गेश पंत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन विमोचन, संवाद एवं चर्चा के विभिन्न सत्रों में शामिल हुए। साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद द्वारा प्रकाशित एवं संपादित नवोदित अखबार है। पवन लालचंद ईटीवी, न्यूज-18 एवं जी-न्यूज एवं हिंदी खबर जैसे टीवी चैनलों पर ब्यूरो एवं रेजिडेंट एडिटर के पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। वर्तमान में उनका द न्यूज अड्डा के नाम से यूट्यूब चैनल पर संचालित हो रहा है।

सख्त नकल विरोधी कानून से कुछ लोगों के पेट में दर्द
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को उन्होंने जब मुख्य सेवक के रूप में काम काज संभाला तो उस वक्त, विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद रिक्त पड़े हुए थे, अब सरकार के प्रयासों से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, इसमें एक भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रकिया में बाधा न पहुंचे इसके लिए सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई। इससे कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा, जिस कारण वो सरकार का बदनाम करने का प्रयास करने लगे। रविवार को भी फिर ऐसा प्रयास किया गया, जबकि ये पेपर लीक जैसा मामला नहीं है।
कुछ नकल माफिया व कोचिंग माफिया कर रहे षडयंत्र ….
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ नकल माफिया, कोचिंग माफिया सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, इसका जल्द खुलासा होगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि नकल माफिया को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा षडयंत्र पूर्व में भी हो चुका है, लेकिन सरकार ने पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षाओं को सम्पन्न कराकर नकल माफिया के इरादों पर पानी फेर दिया।
जनता ने चुना राजनैतिक स्थिरता और विकास
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने विकास और स्थिरता को चुना है, उत्तराखंड का आने वाला समय विकास और स्थिरता के नाम रहेगा।
आपदा में फर्स्ट रिस्पांडर
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूरा हिमालयी क्षेत्र आपदा की जद में आया है, इसलिए उनकी कोशिश रहती है वो आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचकर लोगों का दुख दर्द बांट सके, साथ ही तत्काल राहत और बचाव अभियान भी संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड में मौजूद वैज्ञानिक संस्थानों के जरिए उत्तराखंड में आपदा के कारणों का पता लगाते हुए, आपदा की पूर्व सूचना जुटाने और नुकसान को कम से कम करने की दिशा में प्रयासरत है।

कौशल विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताईं उपलब्धियां
साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर के विमोचन के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उनके विभागों में बहुत काम हुए हैं। उन्होने डेयरी विकास और पशुपालन के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों को भी गिनाया। साथ ही कौशल विकास के जरिए राज्य के युवाओं को रोजगार में सहयोग का भी उल्लेख किया। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राज्य की पुष्कर धामी सरकार में प्राथमिक सेक्टर को मजबूत करने के प्रयासों का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य के विकास की बात करते हुए अपने मुख्यमंत्री बनने के समय की यादें भी साझा कीं और कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने थे तो कर्ज था और कर्मचारियों को वेतन देने की भी चुनौती थी लेकिन जल्दी वित्तीय स्थिति पटरी पर लौट आई थी।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार की कमियों पर बात करते हुए कांग्रेस को आने वाले दिनों में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई। पवन लाल चंद के एक सवाल के जवाब में गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वे फ्रंट फुट पर आकर कैसे काम कर सकते हैं जब पार्टी के लोग ही सहयोग ना करते हों, इसलिए किसी दूसरे नेता को ही सहयोग करने में क्या बुराई है।
‘उत्तराखंड @25 – चुनौतियां, सकंल्प एवं संभावनाएं’ विषय पर एक सत्र में चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होने शहरी विकास के क्षेत्र में आने वाले दिनों के लक्ष्यों, राज्य की जीडीपी में बढ़ौत्तरी, ट्रैफिक प्लान के लिए व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार की योजनाओं और कार्यों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में द न्यूज अड्डा एवं अड्डा इनसाइडर के संपादक एवं संस्थापक पवन लालचंद ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव कंडवाल ने किया। इस अवसर पर दून यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल, साथ ही प्रोफेसर निशा, प्रो दुर्गेश पंत, राजीव नयन बहुगुणा, अनुप नौटियाल, सहित तमाम पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
ये रहे मीडिया पार्टनर्स
बिग न्यूज टुडे BIG NEWS TODAY
www.bignewstoday.in
News Nishana Live
www.newsnishana.com
साप्ताहिक उद्गार आज
www.udgaaraaj.com
LEAD Reporting
www.leadreporting.com
Devbhoomi Foundation
IngeniousIndia.com

