शाने आलम साबरी जलालाबादी के आवास पर मजलिस ए हुसैनी का आयोजन किया गया

Aligarh Ayodhya Banaras Bijnor Bulandshahar Dehradun Delhi Lucknow Moradabad Mussoorie Najibabad Prayagraj Saharanpur Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi Varanasi


नजीबाबाद I (Report: Saqib Zaidi) : रविवार 9 मोहर्रम के मौके पर मौहल्ला कचहरी सराये जलालाबाद शान ए आलम साबरी के आवास पर मजलिस ए हुसैनी की महफ़िल का दिल ए सादिक वारसी की सदारत व सरफराज अहमद साबरी की निजामत में आयोजित किया गया।

महफिल में आए सोहरा हज़रात ने इमाम हुसैन की शान में कलाम पेश किए इस दौरान मजलिस ए हुसैनी मे शाने आलम साबरी ने कहा कि दरे हुसैन पे मिलते है हर मिजाज के लोग ये दोस्ती का वसीला है दुश्मनी का नहीं और कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत सच्चाई सब्र और भाईचारा का पैगाम देती है हमें हमेशा सच्चाई से साथ खड़ा रहना चाहिए मजलिस के बाद देश की तरक्की के लिए और देश में अमन चैन की दुआएं भी की गई।

इस मौके पर सरफराज साबरी,असद साबरी , मौसूफ अहमद वासिफ, शादाब जफर जिला, डाक्टर तैय्यब जमाल, आसिफ मिर्ज़ा, अकरम जलालाबादी, कासिम अहमद भनेड़ा ने उम्दा कलाम पेश किया महफिल में अबरार सलमानी, साकिब जैदी, अनवर साबरी, हाफ़िज़ मौहम्मद याकूब, अब्बास अहमद, आवेस ,आकांशी, इंतेज़ार साबरी, एहतेशाम साबरी, शाहकार साबरी आदि लोग मौजूद रहे।

शबीले ए हुसैनी का किया गया आयोजन

नजीबाबाद: नगर जलालाबाद में शाने आलम साबरी ने और पूरी साबरी टीम ने शबीले ए हुसैनी का स्टॉल लगा कर राहगीरों को शरबत पिलाया इस मौके पर। शाने आलम साबरी ने कहा कि इस स्टॉल हमने हुसैन की याद में यादगार ए हुसैन। हुसैनी शबील लगाया है और प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को खाना खिलाना खिदमत ए खल्क है ये हम खिदमत ए खल्क कर रहे है। इस मौके पर शाने आलम साबरी के साथ सरफराज साबरी, सलीम साबरी, अनवार साबरी, जीशान अली, एहतेशाम साबरी, असद अली साबरी शाहनवाज साबरी आगे लोग उपस्थित रहे।