Gujrat Morbi Bridge Collapse : मोरबी वायर ब्रिज टूटने से 60 से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है, उत्तराखण्ड सीएम धामी ने व्यक्त किया दुःख

Uttarakhand


गुजरात से एक बड़ी खबर और दुःखद खबर सामने आई है, गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया, पुल टूटने से ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की शाम को हुई इस घटना में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। सरकार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस और प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी जल्द मौके पर पहुंच रही हैं। 

लाइवहिंदुस्तान डॉट कॉम के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं। यह पुल करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है कि “मोरबी, गुजरात में पुल टूटने के कारण हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा केदार से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने व लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

Featured Image: Courtesy, Livehindustan.com