देहरादून। (Big News Today ) होनहार अधिकारी ने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। देहरादून में कार्यरत युवा अधिकारी मोहनेन्द्र जायसवाल ने यूपीएससी की दो परीक्षाओं में एक साथ डबल डिजिट्स में रैंक हासिल करके टॉपर्स में जगह पाई है। वर्तमान में प्रधान महालेखाकार(लेखापरीक्षा), उत्तराखंड, देहरादून में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्य कर रहे मोहनेन्द्र जायसवाल ने यूपीएससी (सीएपीएफ-असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम) में 20 वीं रैंक हासिल करके टॉप ट्वेंटी में शामिल हुए हैं।

दस वर्षों की मेहनत और कोशिश मोहनेंद्र को सफलता मंगनी होने के बाद मिली है। उनका कहना है कि उनकी मंगेतर उन्हें लगातार मेहनत करने की प्रेरणा देती रहीं। लगातार हौसला देने के लिए उन्होंने अपनी मंगेतर आयुषी नारायण एवं उनके परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया। सफलता हासिल करने तक उन्होंने हौसला नहीं टूटने दिया।

इसके साथ ही यूपीएससी (ईएसआईसी-डिप्टी डायरेक्टर एग्जाम) में भी 67 वीं रैंक हासिल की है। मोहनेन्द्र को कड़ी मेहनत से मिली इस सफलता से उनके परिवार में खुशियां मनाई जा रहीं हैं।अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मोहनेन्द्र ने अपनी मेहनत के साथ ही माता रामश्री जायसवाल एवं पिता मृगेंद्र कुमार जायसवाल एवं भाई राघवेंद्र जायसवाल सहित पूरे परिवार से मिले सपोर्ट को दिया है।
मूल रूप से लखनऊ निवासी मोहनेन्द्र जायसवाल पिछले दस वर्षों से देहरादून में सेवाएं दे रहे हैं। यहीं रहकर उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की है। उनका कहना है कि वर्ष 2013 में एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करने के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
इस तैयारी के दौरान उन्होंने चार बार यूपीएससी के विभिन्न परीक्षाओं में साक्षात्कार दिया, लेकिन इस बार उन्हे सफलता मिल ही गई।