Delhi Visit: वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, पीएम मोदी से मिलने की भी है सम्भावना

Uttarakhand


फाईल फोटो: गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं श्री प्रेमचंद अग्रवाल (साभार)

देहरादून (Big News Today)

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे पर रहते हुए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की है, मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड वर्तमान स्थितियों को लेकर भी चर्चा हुई। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे राज्य की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर पीएम मोदी से केंद्रीय योजनाओं और फंड को लेकर कुछ सहयोग माँग सकते हैं। क्योंकि जून में राज्य का पूर्ण बजट सत्र भी आयोजित किया जाना है।