अवैध भवन, रेस्टोरेंट और प्लॉटिंग पर चला मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का डंडा, सीलिंग और ध्वस्तीकरण

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। (Big News Today) मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण MDDA की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक सैकड़ो मामलों में प्राधिकरण की टीम सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर चुकी है,
मंगलवार को भी कई मामलों में प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता एवं अन्यों के द्वारा 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। संयुक्त सचिव  के आदेशानुसार इस अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे।

हरिद्वार रोड पर आईआईपी के सामने स्थित एयरोडाइन रेस्टॉरेंट  को किया गया सील। प्रकरण में संयुक्त सचिव  द्वारा सीलिंग आदेश पारित किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे।

वही संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्रह्मानवाला में इरशाद, अजमल एवं फुरकान के द्वारा चार अवैध भवनों का निर्माण कर लिया गया था। इन चारों भवनों  को संयुक्त सचिव के आदेशानुसार सील कर दिया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल थे।