
Big News Today
उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने ग्रो केयर इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव 2021 का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में अलग अलग सेक्टर्स की कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर परफॉर्मेंस अवार्ड्स का भी वितरण किया।
उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा की उत्तराखंड की कानून व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, तथा यातायात की सुविधा देश में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार संवाद में विश्वास रखती है और उद्यमियों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार जल्द ही नई एमएसएमई इस्काइयों के लिए 3 साल तक विभिन्न रजिस्ट्रेशन तथा निरीक्षणों से छूट की योजना ला रही है।
इस अवसर पर ग्रो केयर के चेयरमैन राकेश द्विवेदी, अशोक कुमार पाण्डेय, हेड ऑफ डिसेटर मैनेजमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार, एबी मोटर्स के दीप खोसला और सुमित गौतम, डा० मुज्जफर अहमद तथा अन्य उपस्थित थे।


