देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को न भरे जाने पर हैरानी जताई. उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को एक माह के भीतर सभी रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में टेक्नीशियन एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए एनएचएम के तहत स्वीकृत पदों को शीघ्र भरा जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 6 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत 6 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में तैनात एक हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओएस) प्रत्येक माह 10-10 गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. साथ ही टीबी एवं मोतियाबिंद के मरीजों का चिन्हिकरण भी करेंगे. इसके अलावा आम लोगों को आयुष्मान योजना, तम्बाकू मुक्त एवं टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान की भी जानकारी देंगे.