सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया शुभारंभ

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): स्वामी विवेकानंद फाउण्डेशन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में चन्दन राम दास कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री द्वारा संस्था को शुभकामना देते हुए संबंधित विभागों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए निर्देशित भी किया गया। पुलिस के यातायात निरीक्षक हितेश कुमार अपनी टीम के साथ छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी दी और संभागीय प्रवर्तन अधिकारी देहरादून सुनील शर्मा जी और संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई द्वारा भी बच्चो को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। नेहा जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई और उनके द्वारा संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग की बात कही।