देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित उत्तराखण्ड शहीद स्मारक में जाकर उत्तराखण्ड के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. उत्तराखंड में भाजपा ने संगठन की कमान मदन कौशिक से वापस लेते हुए महेंद्र भट्ट को दी है. महेंद्र भट्ट पार्टी के पुराने नेता हैं और लगातार पार्टी के भीतर सक्रिय रहे हैं.


देहरादून स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जाकर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय क़ी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हाईकमान एक सामान्य से कार्यकर्ता को चुनकर बड़ी जिम्मेदारी देती है और उनको चुना जाना भी इसका एक उदाहरण है. भट्ट ने कहा कि वो पार्टी में संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार है.
