BIG NEWS TODAY: छोटा राजन गैंग के माफिया Don रहे प्रकाश पाण्डेय उर्फ पीपी के अल्मोड़ा जेल में बंद रहने के दौरान ही साधु संत बनने और दीक्षा गृहण करने तथा कथित तौर पर मंदिरों के मठाधीश होने का मामला गरमा गया है I मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक तरह जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी जी महाराज ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की हैI दीक्षा देने वाले अखाड़े के थानापति श्री महंत राजेंद्र गिरी जी ने कहा है कि यदि कोई बुराई का रास्ता छोड़कर अच्छाई की तरफ आना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है I
दूसरी तरफ, अल्मोड़ा जेल में निरुद्ध प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जेल में कतिपय व्यक्तियों द्वारा महंत पद की दीक्षा दिए जाने के प्रकरण में विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है। प्रकरण में जेल के अंदर दीक्षा दिए जाने के संबंध में आवश्यक जांच कर एक सप्ताह में जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कौन है प्रकाश पांडे उर्फ पीपी: उत्तराखंड के रानीखेत क्षेत्र निवासी प्रकाश पांडे उर्फ पीपी एक समय दाऊद इब्राहिम का धुर विरोधी गैंगस्टर रहा छोटा राजन के राइट हैंड के रूप में विख्यात रहा हैI 90 के दशक में प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अंडरवर्ल्ड में एक बड़ा नाम रहा है I प्रकाश पांडे पर हत्या रंगदारी गैंगस्टर तमाम मामले दर्ज हैं. वर्ष 2010 में प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को वियतनाम से गिरफ्तार किया गया था तब से वह अल्मोड़ा जेल में बंद हैI

