आगामी कांवड़ यात्रा और बक़रीद को लेकर सीओ पटेलनगर सर्वेश पंवार ने ली अलग – अलग समुदायों की बैठक , त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाने की पुलिस ने की अपील ।

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

आगामी कांवड़ मेला एवं बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को थाने पर शांति कमेटी एवं अलग-अलग समुदायों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मीटिंग लेकर सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक / सीओ सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा चौकी आईएसबीटी में थाना क्षेत्र के अलग-अलग समुदायों के पदाधिकारियों,एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें सभी व्यक्तियों को आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने व किसी प्रकार की सूचना से तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया जिस पर बैठक में मौजूद लोगों द्वारा हर प्रकार से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने तथा आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही गई ।