शहीदों के सपनो के रुप में आवाज दो हम एक हैं के नारे की मुहिम ला रही है रंग जानिए क्या बोले महासंघ के अध्यक्ष रमेश पांडेय

Uttarakhand


कार्मिक एकता मंच Big न्यूज़ Today Team

हड़तालों के प्रति जवाबदेही के लिए शहीदों के सपने के रुप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को धरातल पर साकार करने के लिए छेड़ी गई एकता की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प के साथ इस मुहिम से जुड़ते जा रहे तमाम अधिकारी , कार्मिक एवं शिक्षक सेवा संघों की श्रंखला में कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ के समर्थन पत्र से एक नई स्फूर्ति का आभास हो रहा है ।
रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल से परिकल्पित एकता की मुहिम की शुरूआत पवित्र विचार को साकार करने के जिस मूल उद्देश्य को लेकर हुई है उस पर सवाल उठाया ही नहीं जा सकता , वह सर्वमान्य है ।
सबसे खुशी की बात यह है न्याय के प्रतीक गोलज्यू के दरबार में ” विकास के लिए जवाबदेही हेतु लगी फरियाद को पूरा कराने के लिए जारी एकता की मुहिम के मौजूदा परिदृश्य मे घर-घर और चुल्हे चुल्हे में इस पर चर्चा हो रही है और सबके स्तर से मूल विचार पर सहमति जताई गई है ।
आम कार्मिकों की भावनाओं के अनुरूप महासंघ के रुप में जिस भवन की नींव पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षण तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन में रखी गई है , उसमें समूचे कार्मिक समुदाय को सुरक्षा व संरक्षण का आभास होगा ।ऐसा विश्वास है और उम्मीद है कि इस महासंघ के प्रमुख स्तम्भ के रूप में सभी परिसंघ अपनी भूमिका निभाने के साथ ही शीर्ष स्तर पर नेतृत्व करने के लिए भी खुलकर आगे आयेंगे ।