कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सड़क हादसो में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुःख जताया

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली एंव नैनीताल जनपद के अघौडा में हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटनाओं पर गहरा दुःख जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इन सड़क हादसो में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंनें कहा कि इन हृदय विदारक दुर्घटना से जो लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही सडक दुर्घटनाओं मे कमी आये इसके शीघ्र उपाय किये जाने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सड़क हादसों में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने तथा घायलों के समुचित उपचार के इन्तजाम किये जाने की भी मांग की है। उन्होंने सडक हादसों में मारे गये लोगों की आत्म शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में पूरा कांग्रेस परिवार सड़क हादसे मे मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।