
देहरादून Big News Today
3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारी अंतिम दौर में है।इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार धाम यात्रा को कुछ दिन ही बचें है ऐसे में सड़कों की हालत खराब है. यात्रा मार्गो से बर्फ नही हटाई गई है. वहीं पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी बदहाल नजर आ रही है।
करन माहरा ने मीडियाकर्मियों से बयान देते हुए कहा कि सरकार इसके लिए कोई संवेदनशीलता नहीं दिखा रही.माहरा ने कहा कि श्रद्धालुओं के रहने की क्या व्यवस्था है कोरोना दुबारा से वापस आ रहा है सेनिटायजेशन की क्या व्यवस्था है ।वैसे कोरोना की गाइडलाइन में है कि 2 गज की दूरी रखनी उधर आप 8लाख लोगों की आने की बात कर रहे है क्या सरकार ने 2 गज की दूरी को लेकर क्या तैयारी पूरू की है कैसे इतने लोगों को डिस्टेंस में रखेंगे । उन्होंने कहा किबकितनी फ़ोर्स है आपके पास कितनी आपने इधर उधर से बुलाई है ये सब बातें सरकार को सोचनी चाहिए-करन माहरा।
आपको बता दें कि 3 मई को यमुनोत्री ओर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे, जबकि 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

