कांठ/मुरादाबाद (रिपोर्ट: कलीम अंसारी)

निकाय चुनावों की शतरंज की बिसात बिछाई जा रही हैं। नगर निकायों में कितने चैयरमेन और मेयर वापस कब्जा जमाएंगे और कितनी सीटों पर जनता बदलाव करेगी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मुरादाबाद जिले की कांठ नगर पंचायत सीट पर वर्तमान में बीजेपी नेता अजयवीर सिंह चौहान उर्फ पप्पू भैय्या की पत्नी प्रीति चौहान नगर पंचायत अध्यक्षा हैं। खुद अजयवीर सिंह चौहान उर्फ पप्पू भैय्या भी कांठ नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं। निकायों के चुनाव में इस बार कांठ सीट से स्वाभाविक तौर पर चौहान परिवार भी चुनाव लड़ेंगे। लेकिन कई अन्य विरोधी दल के नेता और पूर्व चैयरमेन भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इन सब परिस्थितियों पर हमने वर्तमान चैयरमेन प्रीति चौहान के पति और खुद पूर्व चेयरमैन रह चुके अजयवीर सिंह उर्फ पप्पू भैय्या से बातचीत की।
साक्षात्कार:
प्रश्न.1- आप चैयरमेन रहे हैं और अब आपकी पत्नी चैयरमेन हैं, यानी 10वर्षों से चैयरमेन आपके परिवार से ही हैं, क्षेत्र में लोकप्रियता भी काफी मानी जाती है। आप वर्तमान कार्यकाल को कितना सफल मानते हैं?
उत्तर: – कांठ क्षेत्र की जनता ने मेरा पहले का कार्यकाल देखा और उसे पसन्द किया इसलिए मेरी पत्नी को दूसरी बार में चैयरमेन बनाया, हमने सदैव सकारात्मक, रचनात्मक सोच और इंसानियत परस्ती को आगे रखा है, और इसीपर चलकर विकास कार्य किये हैं जिसने जनता में लोकप्रियता दी है। आप जनता से ही पूछिये कि हमारे काम से जनता कितनी संतुष्ट है, हम तो सेवा के रास्ते पर चल रहे हैं।

प्रश्न:2 – नगर में आपके कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं, आपको लगता है कि जनता उनसे प्रभावित होगी?
उत्तर: – देखिए…सुनिए…और समझ लीजिए, कि नगर में जो भी विकास कार्य हुए हैं उनका श्रेय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है। भाजपा की प्रदेश सरकार को जाता है, साथ ही पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश कुमार सिंह जी को जाता है। विकास कार्य तो अलग बात है, लेकिन उससे बड़ी बात ये है कि हम कभी भी यह नहीं देखते कि परेशान व्यक्ति जो हमारे पास आया है वो किस जाति-धर्म का है। हमारी कोशिश उसकी समस्या के तुरंत निदान करने की रहती है चाहे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो। हम भेदभाव नहीं बरतते हैं, इसीलिए जनता का प्यार मिलता है।
प्रश्न:3- यानि तो आप इस बार भी निकाय चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं?
उत्तर:- मैं अपने को लोगों का सेवक मानता हूँ, मैं भी 5वर्ष तक नगर का चैयरमेन रहा हूँ। मेरी पत्नी प्रीति चौहान को इसी कांठ की सम्मानित जनता ने नगर पंचायत अध्यक्षा बनाया है। देख लेना जनता हमें ही नगर पंचायत अध्यक्ष बनाएगी।
प्रश्न:4 – कई अन्य दलों से लोग चुनाव की तैयारी में हैं जिसमें जातिगत आंकड़ेबाजी भी चल रही हैं, प्रतिद्वंदियों से कितनी चुनौती मानते हैं?
उत्तर:- देखिए पत्रकार महोदय, कांठ साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की बस्ती है, यह परंपरा यहां सैकड़ों वर्षों से कायम है। यहां जातिवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है, इस बात को सभी लोगों को समझ लेना चाहिए। इसलिए हमारे लिए ऐसी किसी चुनौती के कोई मायने नहीं हैं।
प्रश्न:5 – लेकिन इस बार आपको प्रतिद्वंदी चुनाव में तकड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं ऐसी चर्चा हो रही है, इन चर्चाओं को किस नजरिये से देखते हैं?
उत्तर: – हाँ, कोई एक है जो अहंकार में डूबा हुआ है, लेकिन उसका सपना पूरा नहीं होगा। और वह कौन है आप सब लोग और जनता बखूबी जानते-पहचानते हैं।
प्रश्न:6- आगे किस रणनीति पर चलने की तैयारी हो रही है आपकी?
उत्तर: – हमारी रणनीति साफ है कि हम ईश्वराधीन होकर सर्वसमाज की सेवा करते हैं, और हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे। राष्ट्रहित और जनहित हमारे सर्वोपरि कर्तव्य हैं।