
देहरादून (Big News Today)

उत्तराखंड कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कांग्रेस पार्टी को ओके टाटा बाय-बाय कह दिया है। कमलेश रमन ने Big News Today को बताया कि उन्होंने अपने सभी पदों सहित पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा लिखकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को भेज दिया है। साथ ही अपनी फेसबुक वॉल पर भी कमलेश ने इस्तीफे की जानकारी साझा की है। कमलेश रमन ने जोकुछ लिखा है वो हम नीचे अपने पाठकों के लिए हूबहू लिख रहे हैं।
आदरणीय
प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस
उत्तराखंड
महोदया,
विगत तीन दशक से कांग्रेस से जुड़ी रही और समर्पित भाव से अपना जितना भी सहयोग हो सकता था कांग्रेस पार्टी को दिया लेकिन विगत कुछ समय से अपने को उपेक्षित एवं ठगा सा महसूस कर रही हूं। मेरी जैसी पूर्णकालिक निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा का एवं लगातार बढ़ रहे अंतर्कलह से आहत होकर और बहुत ही दुखी मन से आज काग्रेस के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से अपने को मुक्त कर रही हूं।
कमलेश रमन