जलनिगम के पेंशनर्स को होली से पहले मिली पेंशन तो एमडी उदयराज सिंह का जताया आभार, बोले होली का पर्व उत्साह से मना पाएंगे जलनिगम पेंशनर्स

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड पेयजल पैंशनर्स एसोसिएशन ने होली से पहले ही पेंशन मिलने पर एमडी जलनिगम आईएएस अफसर उदयराज सिंह का आभार जताया है। पेंशनर्स का कहना है कि प्रबंध निदेशक का हम सभी 2780 सदस्य बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि सभी पैशनर्स होली के त्योहार से पूर्व पेंशन का भुगतान किए जाने से होली का त्योहार उल्लास पूर्वक मना पायेंगे। गौरतलब है कि पेयजल निगम में कई वर्षों का लेटलतीफी का रिकॉर्ड अब टूट चुका है। पेयजल निगम में वेतन और पेंशन का अब बैकलॉग नहीं रहता है।

एमडी पेयजल उदयराज सिंह ने बताया पेयजल निगम के एमडी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने सबसे पहला फोकस इस बात पर किया था कि कैसे सभी को समय पर वेतन और पेंशन जारी हो सके, क्योंकि वेतन समय पर मिलने से विभाग में आउटपुट अच्छा लिया जा सकता है। और इस काम मे उनका मंथन कारगर साबित हुआ है।

जलजीवन मिशन की प्रगति को लेकर एक अन्य सवाल के जवाब में आईएएस अफसर और शासन में अपर सचिव उदयराज सिंह ने कहा कि राज्य में 12.8लाख परिवारों को हर घर नल से जल के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसमें 70फीसदी काम पूरा हो चुका है और मार्च 2024 तक लक्ष्य की पूर्ति करते हुए सभी घरों में सीधे टैप से घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसको लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है।