परिवहन मंत्री ने आइएसबीटी का किया औचक निरीक्षण, आईएसबीटी की बदहाली पर जताई नाराजगी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: परिवहन मंत्री चंदन रामदास बुधवार शाम अचानक आइएसबीटी के औचक निरीक्षण को पहुंच गए। इस दौरान वहां की बदहाली देख उनका पारा चढ़ गया। परिवहन मंत्री ने न केवल बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, बल्कि परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत भी की।

बुधवार को करीब सुबह 11:30 पर परिवहन मंत्री चंदनराम दास आईएसबीटी पहुंचे। उन्होंने इन्क्वायरी में बसों के संचालन की व्यवस्था जानी। वॉल्वो व अन्य बसों के संचालन की स्थिति भी जानी। इसके साथ ही परिवहन मंत्री आईएसबीटी में बैठे पैसेंजर से बात की तो उन्होंने पब्लिक टॉयलेट की सफाई न होना और इन्क्वायरी पर जानकारी न मिलना, टाइम टेबल का न मिल पाना जैसी तमाम समस्या गिनाईं।

सीएम के आईएसबीटी का निरीक्षण करने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पाई। आज भी पैसेंजर्स की शिकायत तस की तस बनी हुई हैं। यहां न तो सफाई है, इन्क्वायरी में भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। इसके अलावा यहां कोई बेंच भी नहीं बढ़ पाए हैं। पैसेंजर के लिए वेंटिंग रूम न होने के कारण उन्हें प्लेटफार्म में ही खड़े रहकर अपने रूट की बस का इंतजार करना पड़ता हैं। इस पर अब चारधाम यात्रा की तैयारी में व्यवस्था कैसे दुरुस्त होगी। जिसेे देखते हुए परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने आईएसबीटी की व्यवस्था का निरीक्षण किया तो स्थिति जस की तस मिली।

परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने आईएसबीटी में रोडवेज कर्मचारी से चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर बात की तो उन्होंने मुख्यालय से आदेश न मिलने का हवाला दिया। जिस पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने स्तर से काम करें न कि आदेश का इंतजार करें।